वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल की 4 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर मैदान में जनपद स्तरीय जनसभा एवं विकास/स्वास्थ्य प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन सूबे की सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बीजेपी की ओर से बताया गया कि गत 4 वर्ष में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हुआ है। उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी प्रदेश है जहाँ 4 वर्ष में अपराध के क्षेत्र में भारी कमी आई है।
इस दौरान सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से संबंधित सूचना विभाग द्वारा तैयार किए गए विकास पुस्तिका का विमोचन किया। सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में प्रदेश शासन के 4 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित सूचना विभाग द्वारा लगाए गए वृहद विकास प्रदर्शनी सहित अन्य विभागों के लगे लगभग 28 विभागों के स्टालों का भी मंत्री ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शासकीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।