कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत में प्रलय बनकर टूट रही है। देश में हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि लोग बिना इलाज के ही सड़कों पर दम तोड़ दे रहे हैं। ऐसे मुश्किल दौर में बस लोगों के पास एक-दूसरे की मदद करने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नजर ही नहीं आ रहा है। हालांकि इस बुरे दौर में भारत के मित्र देश भी हरसंभव मदद भेज रहे हैं, लेकिन कोरोना की इस लहर में वो भी नाकाफी साबित हो रही है।

अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी इजरायली लोगों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। भारत के मित्र देश इजरायल में भारत के लोगों की भलाई के लिए ओम नम: शिवाय का जाप चल रहा है। इजरायल की जनता भारत को जल्द इस बीमारी की चपेट से बाहर आने के लिए भगवान शिव का आह्वान कर रही है और इस आह्वान में ओम नम: शिवाय के जयकारे लग रहे हैं।

इजरायल में भारतीय दूतावास के अधिकारी पवन के पाल ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें इरजायली लोग ओम नम: शिवाय के जयकारे लगाकर भारत की बेहतरी के लिए दिल से प्रार्थना कर रहे हैं। आपको बता दें कि इजरायल यहूदी देश है लेकिन मित्र देश भारत के लिए यहां के लोगों ने भगवान शिप का जाप करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।

पवन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जब पूरा इजरायल एकत्र होकर आपके लिए आशा की किरण बन जाए। सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुते सारे लोग एक जगह पर आकर होकर भगवान शिव से प्रार्थना कर रहे हैं और यहां ओम नम: शिवाय का जाप कर रहे हैं। भक्तिमय माहौल में लोग झूम रहे हैं। ये वीडियो जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही भारतीयों ने भी खूब पसंद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here