कोरोना वायरस ने ओलिंपिक खेलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। नतीजतन, टोक्यो में इस जुलाई आयोजित होने वाले खेल टाल दिए गए। जापान के पीएम शिंजो आबे ने कहा हमने इसे टालने की अपील की थी। इस फैसले से तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को झटका लगा है जबकि चोट या अन्य कारणों से भाग लेने में असमर्थ हो गए खिलाड़ियों की उम्मीदों को नयी जिंदगी मिली है।

अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति के एक सदस्य का सुबह ही दावा था कि इस साल के मध्य में होने वाले ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के सदस्य डिक पाउंड ने कहा कि खेलों का महाकुंभ ओलिंपिक इस साल आयोजित नहीं होगा।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) पर टोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने का दबाव बढ़ गया था और अब अमेरिका, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड भी उन देशों में शामिल हो गए थे जो कि इन खेलों को टालने की मांग कर रहे थे।

कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक खेलों पर लटकी अनिश्चितता की तलवार के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो ने आईओसी प्रमुख थॉमस बाक से टेलीफोन पर बातचीत कर खेलों का आयोजन टालने का अनुरोध किया था। आबे ने कहा था कि कोरोना वायरस महमारी के कारण अगर तोक्यो 2020 ओलंपिक में सभी देश और खिलाड़ी भाग नहीं ले पाते हैं तो उनको स्थगित करना अपरिहार्य हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here