कोच्चि (एजेंसी)। पेट्रोल और डीजल की कीमतें उच्चतम स्तर पर हैं। ईंधन की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है। वहीं, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र ने पेट्रोल-डीजल में लगातार बढ़ोतरी पर शनिवार को तेल उत्पादक देशों को कृत्रिम रूप से कीमतों में बढ़ोतरी का दोषी ठहराया।
प्रधान कोच्चि में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल पार्क के उद्घाटन में शामिल होने आए हैं। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि कच्चा तेल महंगा होने के साथ ही हम कीमतों को लेकर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में कमी आई और पेट्रोलियम उत्पादकों को उत्पादन में कमी करनी पड़ी। उन्होंने आगे कहा, ”अब अर्थव्यवस्था फिर से उठ खड़ी हुई है और भारत लगभग कोविड-19 से पहले की स्थिति में लौट आया है। हालांकि, तेल उत्पादकों ने उत्पादन नहीं बढ़ाया है।”
Oil Minister Dharmendra Pradhan on rising fuel prices: I am sorry to say oil rich countries are not looking into interest of consuming countries. They created an artificial price mechanism. This is pinching consuming countries.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2021
उन्होंने कहा, ”मुझे यह कहते हुए खेद है कि तेल उत्पादक देश उपभोक्ता देशों के हितों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने आर्टिफिशियल प्राइस मैनेजमेंट का निर्माण किया है। इससे उपभोक्ता देशों को परेशानी हो रही है । ” पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि हालांकि तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन बढ़ाने के बारे में कुछ सकारात्मक बातें कही हैं।