तकरीबन पूरी दिल्ली को अपनी गिरफ़्त में लेने के साथ ही लगता है अब इस नामुराद corona pandemic कोरोना महामारी ने राष्ट्रपति भवन की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। दरअसल राष्ट्रपति भवन परिसर में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना positive पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद health ministry स्वास्थ्य मंत्रालय के आवश्यक दिशा-निर्देशों के मुताबिक 125 परिवारों को quarantine एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है। चिंता की बात यह है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले under secretary अंडर सेक्रेट्री स्तर के आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था। इसे देखते हुए एहतियातन अधिकारी ने खुद को क्वारंटाइन (एकांतवास) कर लिया है।

 महिला अपनी सास के संपर्क में आने से संक्रमित हुई

Administrative sources प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन परिसर में जो महिला कोरोना संक्रमित मिली है उसकी सास की पिछले दिनों covid-19 की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि महिला अपनी कोरोना पॉजिटव सास के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई है। हालत बिगड़ने और कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद महिला का परीक्षण कराया गया। रविवार को जब उसकी रिपोर्ट positive पॉजिटिव आई तो राष्ट्रपति भवन में हड़कंप मच गया।

Corona hospital में भर्ती है महिला

यह मामला सामने आते ही आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अमला वहां पहुंचा और महिला एवं उसके परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों को quarantine (एकांतवास) किया गया। महिला की बेटी के अंदर भी कोरोना लक्षण दिखाई दिए थे लेकिन उसकी रिपोर्ट negative आई है। महिला को पहले बिड़ला मंदिर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था, मगर अब उसे कोरोना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here