एक update के बाद ही active होगा यह फ़ीचर

व्हाट्सएप और social media पर कोरोना वायरस को लेकर फैलायी जा रही अफवाहों के चलते व्हाट्सएप ने बड़ा फैसला लेते हुए मैसेज फॉरवर्डिंग को सीमित कर दिया है। व्हाट्सएप यूजर्स अब किसी मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को फॉरवर्ड कर सकेंगे। इससे पहले किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड करने की सुविधा थी, हालांकि यह फीचर एक अपडेट के बाद ही एक्टिव होगा।

दरअसल कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की फर्जी खबरें share शेयर की जा रही हैं जो कि twitter, google और facebook जैसी कंपनियों के लिए चुनौती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने message forwarding की नई सीमा तय की है जिसके मुताबिक आप किसी मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही आदमी को forward फॉरवर्ड कर सकते हैं।

इससे पहले जहां फेसबुक ने भी fake news पर लगाम लगाने के लिए इस तरह का फैसला कर लिया है, वहीं google भी फर्जी खबरों को flag फ्लैग कर रहा है। इसके अलावा micro blogging site twitter माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी फर्जी खबरों को रोकने के लिए filter फिल्टर कर रहा है।

व्हाट्सएप के इस फैसले की काफी तारीफ हो रही है और कहा जा रहा है कि कंपनी का यह फैसला स्वागत योग्य है। इससे निश्चित रूप से फर्जी समाचारों पर रोक लगेगी। उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के दो अरब से अधिक active users एक्टिव यूजर्स हैं और भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here