इस बार होली बाद दिल्ली और मुंबई की ट्रेनों में खाली सीटें वापसी का राह आसान होगी। क्योंकि रेलवे की ओर से दीवाली पर शुरू की गई पूजा स्पेशल ट्रेनों का विस्तार होली के बाद तक कर दिया गया है। वहीं उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे फेस्टिवल स्पेशल और ट्रेनें चलाने की तैयारी में है।

दरअसल, यूपी और बिहार के काफी लोग दिल्ली और मुंबई में जॉब करते है या पढ़ाई। जोकि हर साल होली का त्यौहार मनाने घर आते है। ऐसे में त्यौहार बाद लौटने में ट्रेनें फुल होती है और सीटों को लेकर मारामारी रहती हैं। लेकिन इस बार 28 मार्च को होली का त्यौहार है। और ट्रेनों में वेटिंग ट्रेन को लेकर स्थिति अभी स्थिति सामान्य है। ऐसे में दिल्ली, मुंबई और बिहार की ट्रेनों में ताजा स्थिति के मुताबिक चार हजार से ज्यादा खाली सीटें है। 

मुंबई की ट्रेनों में हजारों सीटें खाली

-पुष्पक के सेकेंड क्लास में 325, स्लीपर में आरएसी 34, थर्ड एसी में आरएसी 12 सीटें खाली है। 

-अवध एक्सप्रेस में 29 मार्च को सेकेंड क्लास में 180, स्लीपर में 100, थर्ड एसी में 91 सीटें खाली है।

-कुशीनगर एक्सप्रेस में स्लीपर में 85, थर्ड एसी में 07, सेकेंड एसी में दो सीटें नजर आ रही है।

-गोरखपुर एलटीटी के सेकेंड क्लास में 580, स्लीपर में 40, थर्ड एसी में भी 40 सीटें खाली है। 

दिल्ली की ट्रेनों में शताब्दी और लखनऊ मेल भी खाली

होली बाद दिल्ली की ट्रेनों में शताब्दी, लखनऊ मेल, गोमती एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम, तेजस, वैशाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में आसानी से कंफर्म सीटें मिल रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here