नगर प्रतिनिधि

वाराणसी। लोक निर्माण विभाग में कंस्ट्रक्शन डिविजन भवन के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र वर्मा को सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निलंबित कर दिया है। साथ ही श्री वर्मा को तत्काल मुख्यालय के संबद्ध करने का निर्देश दिये हैं।

सर्किट हाउस सभागार में श्री मौर्य पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम की ओर से कराये जा रहे कार्यों एवं विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक के दौरान यह कार्रवाई की। इस मौके पर लोनिवि के अफसर कंस्ट्रक्शन डिवीजन भवन से संबंधित कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत नहीं कर सके। मीटिंग में अधिशासी अभियंता (कंस्ट्रक्शन डिवीजन भवन) सतीश चंद्र वर्मा नदारद थे। इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए डिप्टी सीएम ने श्री वर्मा के सस्पेंड कर तुरंत लखनऊ मुख्यालय के अटैच करने का फैसला सुनाया।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वाराणसी में युद्धस्तर पर कार्य करते हुए सभी निमार्णाधीन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। कार्यों में मानक और गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रत्येक कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा होना चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान चलाकर हरएक कार्य हों। उन्होंने बनारस में निर्माणाधीन सभी सड़क-पुल-फ्लाईओवर आदि के कार्यों की प्रगति के बारे में बिंदुवार जानकारी ली। मीटिंग में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राजवंशी भी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here