वाराणसी कोविड19 कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की ओर से नियुक्त किए गए जिले के प्रभारी अंकित अग्रवाल सोमवार की दोपहर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।

उन्होंने मंदिर परिसर में कोविड 19 को लेकर किए जा रहे हर एक इंतजाम को देखा। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे निर्माण कार्य को भी देखने पहुंचे। कॉरिडोर क्षेत्र में उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हैंड ग्लव्स के अलावा अन्य सारे नियमों को देखा और सभी को पालन करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिले के प्रभारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र पहुंचे जहां से प्रतिदिन लगभग 5000 पैकेट भोजन तैयार करके विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है।

उसका भी निरीक्षण किया उन्होंने भवन में साफ-सफाई के अलावा वहां लगाए गए कर्मचारी किस तरीके से भोजन तैयार कर रहे हैं इसकी बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने देखा कि मंदिर के अन्न क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी हैंड ग्लव्स मास्क के अलावा हेड कैप तक लगाकर काम कर रहे हैं ताकि भोजन की शुद्धता व गुणवत्ता बरकरार रहे। इस पूरी व्यवस्था को लेकर जिले के प्रभारी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक श्री विशाल सिंह से जानकारी भी प्राप्त की।

उन्होंने मंदिर की व्यवस्था को देख कर प्रसन्नता जताई कहा कि इतनी साफ सफाई और व्यवस्थित तरीके से जो भोजन तैयार किया जा रहा है यह सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here