भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने कहा, ‘सीएए पहले ही प्रभावी हो चुका है और धरती पर कोई भी ताकत इसे लागू होने से रोक नहीं सकती है। अपने सभी प्रयासों में भाजपा सीएए और एनपीआर पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र को उजागर कर रही है।’ उन्होंने आरोप लगाते हुए यह कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव घोषणा पत्र में हिंदू शरणार्थियों के लिए नागरिकता का वादा किया था।
विपक्ष ने भी शरणार्थियों की नागरिकता की मांग की थी–
राव ने कहा, ‘राजस्थान और गुजरात में हिंदू शरणार्थियों के लिए नागरिकता को 2005 और 2006 में दो मौकों पर मनमोहन सिंह सरकार ने बढ़ाया था।’ उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में सिंह ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता की मांग भी की थी।
CAA और NPR पर कांग्रेस कर रही जनता को गुमराह
ता दें कि इस मामले में राव ने कहा, ‘एनपीआर पर भी कांग्रेस को यह बताने की जरूरत है कि 2010 में एनपीआर धर्मनिरपेक्ष और स्वीकार्य क्यों था जबकि यह 2020 में खतरनाक हो गया? ’ उन्होंने यह भी कहा, ‘सीएए और एनपीआर दोनों पर कांग्रेस ढोंग कर रही है। भाजपा कांग्रेस पार्टी के दोगलेपन को बेनकाब करेगी।