आज सुबह तेलंगाना से झारखंड के मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन ( special train)के चलने के बाद बिहार में सियासी तीर चलने लगे हैं। कहा जा रहा है कि राजग के अपने सहयोगी नीतीश कुमार की अपील को अनसुना कर केंद्र ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की बात मानी और स्पेशल ट्रेन की सुविधा दे दी। बिहार सरकार प्लानिंग (planning )ही करती रही जबकि झारखंड ने अपने मजदूरों के लिए ट्रेन चलवा भी ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ( deputy cm)तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन का हवाला देकर ट्वीट किया है और लिखा है कि ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी,झारखंड के मजदूर तेलंगाना से विशेष ट्रेन से झारखंड लाए जा रहे हैं। क्या आप राजग के पिछलग्गू ही बने रहेंगे या अपनी अंतरात्मा,ताकत व अनुभव का भी कुछ फायदा उठाएंगे? जब झारखंड को ट्रेन मिल सकती है तो डबल इंजन बिहार सरकार को क्यों नहीं?आप इस सवाल से भाग नहीं सकते?’

उधर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि भारत सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों को आने की अनुमति दे दी है। अब आपको घर तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। आपसे आग्रह है कि धैर्य रखें आपकी सरकार जल्द आप तक पहुंचेगी, स्वस्थ रहें। उन्होंने मजदूर दिवस पर सभी श्रमिकों के साथ झारखंडवासियों को जोहार कहते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि लॉकडाउन में आपको कष्ट झेलने पड़े हैं, हम आपकी शीघ्र सकुशल वापसी और बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here