भुवनेश्वर। कुछ दिन पहले आरजेडी के प्रमुख तेजस्वी यादव से अकेले में मुलाकात करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग की है।

ओडिशा की राजधानी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के दौरान नीतीश ने यह मांग की। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है। नीतीश कुमार पहले भी कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर चुके हैं।

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को तीन साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच कमरे में 20 मिनट की मुलाकात हुई थी। नीतीश कुमार ने बीजेपी की परवाह किए बगैर आरजेडी द्वारा विधानसभा में लाए गए एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव को पास किया तो एनपीआर को 2010 के स्वरूप से लागू करने का फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here