देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। अब तक 478 मामले सामने आ चुके हैं। केरल में सबसे ज्यादा 95 मामले मिले हैं। सोमवार को 28 संक्रमित मिलने के बाद 31 मार्च तक प्रदेश में पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया। राज्य के सभी बॉर्डर बंद रहेंगे और सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेगा। सभी पूजा स्थल भी इस दौरान बंद रहेंगे।
इधर, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन वाले स्थानों पर इसका कड़ाई से पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और इसके सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गईं।
महाराष्ट्र में एक दिन में 15 नए संक्रमित मिले
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण से ठीक हुए फिलीपींस के एक 68 वर्षीय नागरिक की किडनी फेल होने से मौत हो गई। इससे पहले जांच में यह व्यक्ति निगेटिव पाया गया था। उसे रविवार को कस्तूरबा अस्पताल से एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए। इनमें 14 मुंबई और एक पुणे में मिला है। अब यहां कुल केस 89 हो गए हैं।
सोमवार को बंगाल में वायरस से संक्रमित 57 साल के अधेड़ की मौत हो गई।कोलकाता के एएमआरआई हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि उसके सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड इंट्रिक डिसीज और एसएसकेम हॉस्पिटल भेजे गए थे,जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।