सी.के. मिश्र
वितरण विश्लेषक
अनुमान लगाया जा रहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से बाजार में मजबूती आयेगी, लेकिन सभी को निराश करते हुए बाजार सुबह खुलते ही 100 अंक से ज्यादा लुढ़का और शाम आते-आते निफ़्टी 242 अंक नीचे जाकर 11838 पर बंद हुआ, वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 806 अंक गिरकर 40363 पर बंद हुआ। निवेशकों को बड़ी उम्मीद थी कि डोनाल्ड ट्रंप भारत आयेंगे और एक अच्छी सौगात होगी और भारतीय बाजार में तेजी दिखेगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। आज निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयर जेएसडब्ल्यू, वेदांता, टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स के शेयरों में 7% से ज्यादा गिरावट देखी गयी। आखिरी के घंटों में निफ्टी 100 अंक से ज्यादा गिर गया। कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस के चलते मेटल सेक्टर में भी गिरावट देखी गयी। लेकिन आज मेटल के सारे शेयर दबाव में रहे। वहीं अरविंदो फार्मा पर एफडीए जांच को लेकर उसका शेयर दबाव में रहा।
भारतीय बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अगर भारतीय निफ्टी 11800 के लेवल को पार करता है तो बाजार बढ़त पर होगा
लेकिन कोरॉना वायरस के चलते बाजार दबाव में है।