Indo-Nepal Sonauli border भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सोमवार की देर रात स्थिति उस समय बेहद तनावपूर्ण हो गयी जब अपने वतन जाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर सैकड़ों की संख्या में नेपाली मूल के लोग अड़ गए। इसके बाद नेपाली प्रहरी दल ( Nepal Police) ने Lathicharge लाठीचार्ज कर उन्हे खदेड दिया। नेपाली पुलिस की सख्ती के चलते किसी भी नागरिक को नेपाल में प्रवेश नहीं मिल सका।
No Man’s Land में धरने पर बैठे लोग
लाठीचार्ज होने से क्षुब्ध लोग भारत- नेपाल सीमा के बीच स्थित No Man’s Land नो मैंस लैंड में धरने पर बैठे गए हैं । उनका कहना है कि जब तक नेपाल सरकार उन्हें अपने देश में प्रवेश नहीं देगी उनका धरना जारी रहेगा।
सील ( Seal ) है भारत-नेपाल सीमा
कोरोना वायरस को लेकर Indo-Nepal border भारत नेपाल सीमा Seal सील है। नेपाल सरकार ने भारत से आने वाले अपने देश के नागरिकों पर भी पाबंदी लगा दी है। सोमवार की रात सोनौली सीमा से नो मेंस लैंड पर पहुंचे करीब 300 लोगों ने नेपाल में दाखिल होने के लिए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते सोनौली सीमा पर दोनों देशों की तरफ से बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान Nepal Police नेपाली प्रहरी दल ने अपने ही देश के नागरिकों पर जमकर लाठियां भांजी। सीमा पर फंसे लोगों का कहना है कि जब हमें भारत सरकार ने नेपाल बार्डर तक पहुंचा दिया तो हमारी सरकार क्यों प्रवेश नहीं दे रही है। लाठीचार्ज से नाराज लोगों ने नो मेंस लैंड को jam जाम कर दिया है। उनके द्वारा नेपाल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी गई।
पुलिस को सरकार के आदेश का इंतजार
नेपाल पुलिस के बेलहिया इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी ने बताया कि जब तक सरकार का कोई आदेश नहीं आएगा तब तक भारत के विभिन्न शहरों से आए नेपाली नागरिकों को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। सीमा पर तनाव को देखते हुए मौके पर पहुंचे SDM Nautanva एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह और CO सीओ राजू कुमार साव ने कहा की सीमा पर पर्याप्त police force पुलिस फोर्स तैनात की गई है नेपाली अधिकारियों से वार्ता की जा रही है ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।