विशेष संवाददाता

भारत में चूंकि स्वास्थ्य मंत्रालय अब कोई प्रेस कॉफ्रेंस कोविड 19 के पीड़ितों को लेकर नही करेगा, इसलिए अपडेटेड आंकड़े का इंतज़ार करना पड़ेगा। हालांकि भारत में कोरोना के पीड़ित रोज अब तीन हज़ार के ऊपर ही आ रहे है और मृतकों का आंकड़ा सौ के ऊपर ही रह रहा है।

बुधवार को भारत में COVID-19 के मरीजों की संख्या 75 हज़ार से ज्यादा हो गई। 24 घंटे में सामने आए 3,525 नए मामले, जो यह बताता है कि हालात काबू में नही हैं। यह हो सकता है कि टेस्टिग बढ़ाने से संक्रमित अब सामने आ रहे हैं।

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले की संख्या बढ़कर 75,066 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2442 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों मे 122 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 24937 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 32.82 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई के बाद भी लागू रहेगा।

महाराष्ट्र में प्रभावितों की संख्या 24427 हो गई जबकि 931 लोगों के मरने की सूचना है। गुजरात में 8900 से ज्यादा पीड़ित हैं जबकि 537 की जान गई है। तमिलनाडु में संक्रमित हैं 8718 हालांकि मौत सिर्फ 61 लोगों की हुई है। राजस्थान में चार हजार से ज्यादा पीड़ित हैं तो मरने वालों की संख्या 120 हो गई है। बंगाल में पीड़ित 2173 हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 198 पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटों में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के 56 जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (cisf) के 41, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (crpf) के तीन और सीमा सुरक्षा बल (bsf) के 13 जवान हैं। सीआईएसएफ के अब तक 109 जवान इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

इधर, केंद्र ने बुधवार को जानकारी दी कि भारतीय रेलवे ने पूरे देश में अब तक 642 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं। इससे करीब 7.90 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here