पटना, लखीसराय | केंद्रीय मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने शनिवार को लव-जिहाद पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आज हिंदू की लड़कियों को लव-जिहाद में फंसाकर हमारे धर्म पर चोट की जा रही है। अब लव-जिहाद पर कानून बनाने की जरूरत है। उनके इस बयान से बिहार में एनडीए का घटक दल जदयू असहज हो गया है। उसने कहा है कि किसी एक व्यक्ति के बयान को तवज्जो नहीं देनी चाहिए।

गिरिराज सिंह ने लखीसराय के बड़हिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों की ओर से लव-जिहाद को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि लव-जिहाद के नाम पर हमारी बेटियों को उठा लिया जा रहा है। बंगाल की सरकार ममता बनर्जी इस मामले में चुप बैठी हैं। वहां हिंदुओं का जीना दुश्वार हो गया है, इसलिए देश में अब आवाज उठनी चाहिए। अब लव-जिहाद पर सख्त कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंने केरल के बारे में भी कहा कि वहां भी गैर मुसलमान बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। पूरे देश में यह स्थिति है। इसी तरह से धर्मांतरण कराने वालों के लिए कानून बनाना चाहिए। धर्मांतरण हमारे लिए चुनौती बन गया है, इसलिए ऐसे मामलों पर भी कार्रवाई की आवश्यकता है।

वहीं, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने ‘लव-जिहाद’ को लेकर कानून बनाए जाने से जुड़े केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर कहा कि किसी एक व्यक्ति के बयान को तवज्जो नहीं देनी चाहिए। बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति है। इस पर कुछ बोलने का मतलब नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here