वाराणसी। देश के 71वें गणतंत्र दिवस को 11 एनडीआरएफ ने संकुल भवन स्थित अपने कैंपस में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मनाया। इस उपलक्ष में एनडीआरएफ के कार्मिकों द्वारा विभिन्न आपदाओं में अद्वितीय राहत बचाव कार्य करने के लिए उन्हें डीजी डिस्क और प्रशंशा पत्र से भी सम्मानित किया गया। देवेन्द्र कुमार – सेकंड इन कमांड, स्वराज कमल – सहायक कमांडेंट, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर नितिन कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, इंस्पेक्टर सिकंदर थापा, इंस्पेक्टर गोपी गुप्ता, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार को बाढ़ 2019 में किये गए उत्कृष्ट राहत बचाव कार्य के लिए डीजी डिस्क और प्रशंशा पत्र से नवाज़ा गया। साथ ही एनडीआरएफ में 3 साल लगातार रहकर विभिन्न आपदाओं में राहत बचाव कार्य के लिए इस्पेक्टर रफीक अहमद के साथ अन्य कार्मिकों को डिजास्टर रेस्पोंस मैडल से नवाज़ा गया।

देश की सबसे बड़ी गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में आयोजित 26 जनवरी परेड में एनडीआरएफ ने हिस्सा लेते हुए एक मनोरम झांकी का आयोजन किया जिसमें विभिन्न विशेष प्रकार के उपकरण और केमिकल आपदाओं, बाढ़, आग दुर्घटना और ध्वस्त इमारत आदि आपदाओं में प्रयोग किये जाने वाले आधुनिक सूट को रेस्कुएर्स द्वारा पहनकर शक्ति प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर कौशलेश राय – कमांडेंट, 11 एनडीआरएफ ने बल के कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा , “ देश के गौरवान्वित कर देने वाले इतिहास में कई लोगों ने अपने प्राण न्योछावर करते हुए हमें एक गणतंत्र राज्य दिया है और इसे साफ़-सुथरा और सुरक्षित रखना हमारा परम कर्त्तव्य है। 11 एनडीआरएफ ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आई किसी भी प्रकार की आपदा में अपनी कुशलता और सेवा भावना से लाखों लोगों के जीवन की रक्षा की है। हर वर्ष  की भांति इस वर्ष भी एनडीआरएफ अपने ध्येय वाक्य आपदा सेवा सदैव को सार्थक करते हुए पूरे इन्तेजामात के साथ तैयार है और किसी भी आपदा में लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस अवसर पर मैं बल के सभी कार्मिकों और उनके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ और उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ” तत्पश्चात एनडीआरएफ के जयकारा उद्घोष “एनडीआरएफ का एक ही मंत्र आपदा सेवा सदैव सर्वत्र”के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here