मेलबर्न में नए साल के मौके पर एक रेस्तरां में खाना खाने का वीडियो सामने आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से यह जानकारी शेयर की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, इन सभी खिलाड़ियों ने बायो-बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, वहीं बीसीसीआई इस बात से इंकार कर चुका है कि खिलाड़ियों ने प्रोटोकॉल तोड़ा है। लेकिन अब वीडियो पोस्ट करने वाला फैन नवलदीप ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा कि लोग उसे गाली दे रहे हैं। 

नवलदीप सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे गालियां दे रहे हैं …देखो गालियों का फर्क नहीं पड़ता मुझे, हम पंजाबी हैं, दोस्तों के साथ बैठते हैं तो 400-500 गालियां आपस में दे देते हैं। लेकिन मैं इसलिए दुखी हूं क्योंकि मुझे अपने ही देश के खिलाफ बताया जा रहा है। मैं सभी से माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि सब ठीक हो जाए’ नवलदीप ने ही 1 जनवरी को रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों का वीडियो पोस्ट किया था। नवलदीप ने पांचों भारतीय खिलाड़ियों के बिल का भुगतान किया था। 

खिलाड़ियों के प्रोटोकॉल तोड़ने के मसले पर बीसीसीआई ने दी सफाई 

बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा था कि हमारे खिलाड़ी बाहर रेस्टॉरेंट में सिर्फ खाना गए थे। उन्होंने इस दौरान सभी जरूरी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा और इसका सख्ती से पालन किया। इस दौरान उनका टैम्प्रेचर भी मापा गया था। इसके अलावा उन्होंने टेबल पर बैठने से पहले सैनिटाइजेशन भी किया था।” बीसीसीआई ने आगे कहा कि इस मुद्दे को तूल देने की जरूरत नहीं है। ऋषभ पंत के फैन को गले लगाने के सवाल पर बीसीसीआई ने कहा कि खुद फैन ने माना है कि यह सब उसने एक्साइटमेंट में आकर किया था। पंत ने खुद से उसे गले नहीं लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here