धनबाद। राष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक मौत प्रकरण में उनके स्वजनों ने शुक्रवार की देर शाम अपने आवास अनुग्रह नगर धनसार में मीडिया के समक्ष अपनी बातों को रखा। कोनिका के पिता पार्थो लायक व बड़ी बहन अनुश्री ने कहा कि कोनिका बहादुर थी। वह संघर्ष कर इस मुकाम तक पहुंचीं थी। वह किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकती है। कोनिका ने आत्महत्या नहीं की। बल्कि उसकी हत्या की गई है। इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है। कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करा कर ही धनबाद की बेटी कोनिका को इंसाफ मिल पाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संबंध कहा कि उन्हें मालूम नहीं है कि उस रिपोर्ट में क्या है। अगर हैंगिंग है तो वह गलत है। उसके बिसरा की वीडियोग्राफी के साथ दोबारा जांच की जाए। कहा कि कोनिका के सभी क्रिया-कर्म के बाद कुछ लोग के खिलाफ कोलकाता के बाली थाना में मामला दर्ज कराया जाएगा। कहा कि जहां कोनिका प्रशिक्षण ले रही थी। उस संस्था के कुछ लोग भी संदेह के घेरे में हैं। समय आने पर सभी लोगों का नाम खुलासा किया जाएगा। कोनिका कोलकाता मे जिस मकान में भाड़े पर रहती थी। उस मकान मालकिन पर भी संदेह है। स्वजनों ने सुसाइड नोट पर भी संदेह जताते हुए इसकी भी जांच कराने की मांग की है।

कोनिका की मौत का मामला सदन में उठना चाहिए

कोनिका के पिता पार्थो लायक ने देश के लोगों से उसे इंसाफ दिलाने में आम लोगों से न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि वह मेरी नहीं पूरे देश भर की होनहार बेटी थी। उसे इंसाफ मिलनी चाहिए। उसके इतने दिन के अथक प्रयास को लोग व्यर्थ न जाने दें। स्वजनों ने सांसद, विधायक और झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि सदन में इस मुद्दे को उठाया जाए।

कोनिका पर शूटिंग कार्ड में छेड़छाड़ करने का आरोप मढ़ा गया

कोनिका के स्वजनों ने कहा कि अक्टूबर माह में कोनिका ने गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रीय राइफल प्रतियोगिता में भाग ली थी। इस दौरान उसने वहां टाप की थी। पर एक मंत्री के पुत्र को टाप बनाने के लिए कोनिका को निशाना बनाया गया। इसमें कोनिका पर शूटिंग कार्ड में छेड़छाड़ करने का आरोप मढ़ दिया गया। साथ ही उस पर छेड़छाड़ कबूल करने का दबाव बनाया जाने लगा। जब कोनिका ने कहा कि मैंने कोई छेड़छाड़ नहीं की है तो क्यों कबूल करूंगी। इस पर शूटिंग प्रतियोगिता वालों ने दबाव बनाते हुए कहा कि अगर तुम लिखित कबूल नहीं करोगी तो तुम दो साल तक कोई भी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाओगी। अगर कबूल कर लेती हो तो तुम हर प्रतियोगिता में भाग ले सकती हो। नाम न लेते हुए स्वजनों ने कहा कि धनबाद की एक राइफल शूटिंग संस्था से जुड़े व्यक्ति ने कोनिका को विश्वास में लेकर हस्ताक्षर करा लिया था। हालांकि पिता पार्थो ने कहा कि इस पर कोनिका पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था। वह हमेशा सामान्य ही रही। वह अवसाद ग्रस्त कभी नहीं रही। वह अपनी शादी से भी बहुत खुश थी। स्वयं खरीदारी की थी। उसकी शादी की सभी तैयारी हो चुकी थी। जिस दिन यह घटना घटी। उसके दो दिन बाद ही प्रशिक्षण केंद्र से छुट्टी लेकर घर वापस लौटने की बात कही थी। ऐसे में उसकी ओर से आत्महत्या करना बात अपच है।

बिना पुलिस के आए कोनिका के शव को क्यों उतारा गया

पिता पार्थो ने इस घटना के कई बिंदुओं पर संदेह जताया है। कहा कि कोनिका का शव जिस घर में लटका हुआ मिला है। उसकी वीडियोग्राफी नहीं कराई गई। जबकि मकान मालकिन से दूरभाष पर बात हुई थी कि वह बंद कमरे में फांसी लगाई है। ऐसे में बिना पुलिस के बुलाए शव को फंदे से कौन उतारा। उसके शव को बाली थाना में न रखकर बेलूर थाना में क्यों रखा गया। उसके दोनों हाथ की हथेली पर काले पड़े हुए थे। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कोनिका की हत्या हुई है। उसे टार्चर भी किया जा रहा था। पूरा परिवार इस घटना से हतप्रभ है कि कोनिका के साथ यह घटना कैसे

मोबाइल चैटिंग की गंभीरता से पुलिस कर रही छानबीन

कोनिका के मोबाइल को बाली थाना पुलिस ने जब्त की है। कोनिका के इस मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा गया था। इसमें एक व्यक्ति ने उसे चैटिंग करते हुए लिखा था कि यह तो एक ट्रेलर है। पिक्चर अभी बाकी है। आगे देखो होता है क्या। इस पर कोनिका ने हाथ जोड़ते व रोती हुई एक तस्वीर पोस्ट की थी। पुलिस इस चैटिंग को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच शुरू कर दी है।

परिस्थितिवश कोनिका के शव का कोलकाता में किया गया अंतिम संस्कार

स्वजनों ने कहा कि बाली थाना पुलिस के साथ उनकी मर्जी से ही कोनिका का अंतिम संस्कार कोलकाता में किया गया। उसके पिता ने कोनिका के प्रशंसक से इसके लिए माफी मांगी है। कहा कि उसके शव धनबाद नहीं ला सके। बताया कि परिस्थिति ऐसी थी कि कोनिका का अंतिम संस्कार कोलकाता में ही कर दिया गया। हालांकि कोनिका का शव धनबाद नहीं लाने से उसके प्रशंसक व साथियों में मायूसी रही। सुसाइड नोट पर सवाल खड़े करते हुए इसकी भी जांच करवाने की मांग स्वजनों ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here