अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से खींची गई मिल्की वे की एक बेहद की खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। NASA ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इस तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर को अब तक नौ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इस पर तीन हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं। ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि ISS से खींची गई तस्वीरों को NASA हमेशा ही लोगों के साथ शेयर करता रहता है।

मिल्की वे की इस तस्वीर को शेयर करते हुए NASA ने जो कैप्शन दिया है, उससे लोग काफी हैरान रह गए हैं। इसने लिखा, ‘हमारी अगली तस्वीर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। हम इसे घंटों तक देख सकते हैं। यहां इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से ली गई हमारी मिल्की वे की तस्वीर को देखा जा सकता है। इस तस्वीर को ISS पर मौजूद स्पेसएक्स के सोएची नोगुची ने खींचा है। पृथ्वी का चमकदार क्षितिज सितारों के हजारों शानदार छींटों के साथ दिखाई दे रहा है।’

तस्वीर में दिख रहे सितारों को लेकर NASA ने साझा किए कुछ फैक्ट्स

NASA ने इस तस्वीर में दिख रहे सितारों के बारे में कुछ रोचक तथ्यों को भी बताया। अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने कहा कि चार बाहों वाला पहिएनुमा एक पैटर्न है और हम इस में से एक में रहते हैं। ये जगह मिल्की वे के सेंटर से करीब दो-तिहाई बाहर स्थित है। वास्तव में हमारा सोलर सिस्टम हमारी गैलेक्सी से 25,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। इसका मतलब ये है कि हम अपनी गैलेक्सी से सबअर्ब्स में रहते हैं। ये कितना कूल है। साथ में, हमारे सूर्य और सोलर सिस्टम को घूमते हुए मिल्की वे सेंटर तक पहुंचने में 25 करोड़ साल का वक्त लगता है।

…तो इसलिए है हमारी गैलेक्सी का नाम ‘मिल्की वे’

तारों, गैस और धूल के एक बड़े समूह के ग्रेविटी के जरिए एक साथ बंधे होने को गैलेक्सी के तौर पर जाना जाता है। NASA ने बताया कि आज चमकीले आसमान में जिन चमकीले सितारों को देखते हैं, वे सभी हमारी गैलेक्सी का हिस्सा हैं। सूर्य और उसके आसपास के सभी ग्रहों को गैलेक्सी का एक हिस्सा माना जाता है जिसे मिल्की वे गैलेक्सी के नाम से जाना जाता है। यदि आप सोच रहे हैं कि हमारी गैलेक्सी को ‘मिल्की वे’ गैलेक्सी क्यों कहा जाता है। तो इसके पीछे की वजह ये है कि जब आप बेहद की अंधेरे वाली जगह से आसमान में देखते हैं तो आपको ओक दूधिया बैंड दिखाई देता है। इस वजह से हमारी गैलेक्सी को मिल्की वे कहा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here