नागरिकता कानून पर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के अलीगढ़, लखनऊ के बाद अब मऊ में भी विरोध प्रदर्शन में उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शन में 1 दर्जन वाहनों में आग लगा दी गई।

नागरिकता संशोधन कानून व दिल्ली में छात्रों के ऊपर हुए बर्बरतापूर्ण व्यवहार के विरोध में हो रहा बवाल सोमवार को मऊ तक पहुंच गया। शहर में हजारों की संख्या में युवक सड़क पर उतर गए। मिर्जाहादीपुरा चौक पर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ने लगा। कई वाहनों में तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में भीड़ ने हमला बोल दिया। जमकर तोड़फोड़ के बाद परिसर में खड़े दर्जनों वाहनों में आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने मौके पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार और पुलिस के एक दर्जन वाहनों में आग लगा दी। मामला बढ़ता देख मौके पर और पुलिस फोर्स बुला ली गई।

डीएम ने धारा 144 लागू की

जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मिर्जा हादीपुरा में कुछ युवकों ने जामिया में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन देने की योजना बनायी थी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ बढ़ने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया। इससे नाराज भीड़ ने दक्षिण टोला थाने के आसपास पथराव और आगजनी की। हालांकि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मीडिया और पुलिस की कुछ मोटरसाइकिलों में आग लगा दी। हालांकि पुलिस ने हल्का बलप्रयोग कर स्थिति को काबू में कर लिया। वीडियो फुटेज देखकर उपद्रवियों की धरपकड़ की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने की घोषणा करते हुए आम नागरिकों से घरों में रहने की अपील की। जिले में कर्फ्यू लागू होने की खबरों के बीच पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने इनका खण्डन करते हुए कहा कि कर्फ्यू नहीं लगाया है। उन्होंने बताया कि अब स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण है। प्रशासन ने उग्र प्रदर्शनकारियों को सख्ती से तितर-बितर कर दिया है।

वाराणसी में भी प्रदर्शन

वहीं, नागरिकता कानून के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी के छात्रों ने प्रदर्शन किया है। बीएचयू के गेट पर एबीवीपी और विरोध करने वाले छात्र आमने-सामने हैं। सीएम और पीएम के खिलाफ़ नारे लागाने के कारण एबीवीपी के छात्रों में आक्रोश है। पुलिस और एबीवीपी के छात्रों में धक्का मुक्की हुई है। पुलिस ने एबीवीपी छात्रों और प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग किया।

डीएम और पुलिस कप्तानों की अगले 7 दिन तक की छुट्टियां निरस्त

बता दें, एनआरसी और CAA को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने राज्य के सभी डीएम और पुलिस कप्तानों की अगले 7 दिन तक की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। निर्देश दिया गया है कि अगले 7 दिन तक सभी डीएम और एसपी/एसएसपी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।इस संबंध में मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। निर्देशों में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय पर रहकर जिलों पर नजर नजर रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here