पाकिस्तान ने 5 हज़ार से ज़्यादा आतंकियों के नाम हटाए

FATF की ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए फर्जीवाड़े का खुलासा

जहां सारी दुनिया इस समय कोरोना के कहर से जूझने की जद्दोजहद में लगी है वहीं पाकिस्तान इस मौके पर भी अपने यहां मौजूद आतंकियों को बेदाग साबित करने की फ़ितरत में जुटा हुआ है। उसने बड़ी सफाई के साथ और गुपचुप तरीके से अपनी watch list निगरानी सूची से हजारों आतंकवादियों के नाम हटा दिए हैं। इसमें 2008 में हुए मुंबई हमले का mastermind मास्टरमाइंड और Lashkar commander लश्कर कमांडर Zaki-Ur-Rehman Lakhvi जकी-उर-रहमान लखवी का नाम भी शामिल है। वह अब आतंकी नहीं पाक साफ हो गया है।

पाकिस्तान ने यह कारगुज़ारी ऐसे समय में की है जब money laundering मनी लांड्रिंग के खिलाफ दुनिया के देशों पर नज़र रखने वाली वैश्विक संस्था Financial Action Task Force फाइनेंन्शियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) जून में होने वाली अपनी बैठक में इस बात की समीक्षा करने वाली है कि पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों के खिलाफ क्या कार्रवाई की। फिलहाल पाकिस्तान एफएटीएफ की grey list ग्रे लिस्ट में है और आतंकियों की निगरानी सूची छोटी करके वह अपना report card रिपोर्ट कार्ड सुधारने में लगा है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो उसके लिए खुद को black list ब्लैक लिस्ट में जाने से बचाना मुश्किल होगा।

गौरतलब है कि 2018 में जब आतंकियों की ये निगरानी लिस्ट बनी थी तब इसमें 7600 नाम थे जो 18 महीनों में घटकर आधे यानी 3800 रह गए। और अब पिछले महीने मार्च में इनमें से भी 1800 नाम हटा दिए गए जिसमें लखवी का नाम प्रमुख है। ये खुलासा अमेरिका की एक कंपनी कास्टेलम ने किया है।  

दरअसल FATF एफएटीएफ ने पाकिस्तान को जो ultimatum अल्टीमेटम दिया है उसके तहत terrorist funding आतंकी फंडिग के मामले में की गई कार्रवाइयों को तेज करने के साथ ही इसे रोकने की दिशा में किए गए कामों का लेखा जोखा देना जरूरी है। पाकिस्तान दावा करता रहा है कि वह लगातार इस दिशा में काम कर रहा है और आतंकियों या आतंकी संगठनों पर लगाम कसी जा रही है। पिछली बैठक में भी पाकिस्तान पर ब्लैक लिस्ट में जाने का खतरा था लेकिन उसने तब भी अफरा तफरी में कुछ कार्रवाइयां दिखा कर इससे खुद को बचा लिया था। लेकिन अब वह इसकी तैयारी पहले से कर रहा है। वह अपनी लिस्ट छोटी करके अब महज 2000 आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई दिखाने की तैयारी में है।

यह लिस्ट Pakistan National Counter Terrorism Authority पाकिस्तान नेशनल काउंटर टेररिज्म ऑथोरिटी ( PNCTA ) बनाती है और इसमें जरूरी बदलाव करती है। इस लिस्ट में उन लोगों के नाम शामिल हैं जो किसी न किसी तरीके से आतंकी फंडिंग के मामले में शामिल पाए गए हैं। इसमें मौजूद लोगों के पूरे बैंक खाते की जांच करने के अलावा सरकार ने उन बैंकों को भी निर्देश दे रखे हैं कि इसमें होने वाले लेन देन की सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here