नयी दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अक्सर फेसबुक पर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन को हाल ही में जब दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया तब उन्होंने एक ब्लॉग लिखते हुए कहा था कि ‘अब मुझे रिटायर हो जाना चाहिए। मेरा शरीर अब काम करने की इजाजत नहीं दे रहा है। दिमाग जो सोच रहा है, उंगली वो नहीं लिख रही हैं। अगर उंगलियां दिमाग के इशारे पर ना चलें तो ये आपको एक संदेश है कि रिटायर हो जाइए, मुझे भी रिटायर हो जाना चाहिए।’
अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक पर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखी है। दरअसल अमिताभ बच्चन की आंख में कुछ परेशानी हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टर को दिखाने पहुंचे। डॉक्टर से मिलने और उनकी सलाह के बाद अमिताभ ने फेसबुक पर इस इमोशनल पोस्ट में लिखा, ‘बायीं आंख फड़कने लगी; सुना था बचपन में अशुभ होता है; गए दिखाने डॉक्टर को, तो निकला ये एक काला धब्बा आंख के अंदर, डॉक्टर बोला-कुछ नहीं है, उम्र की वजह से, जो सफेद हिस्सा आंख का होता है, वो घिस गया है। जैसे बचपन में मां अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूंक मारकर, गरम करके आंख में लगा देतीं थी, वैसा करो, सब ठीक हो जाएगा। मां तो हैं नहीं अब, बिजली से रुमाल को गरम करके लगा लिया है। पर बात कुछ बनी नहीं!! मां का पल्लू , मां का पल्लू होता है!!’
फेसबुक पोस्ट लिखते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मां से एक और बात याद आ गयी। बचपन में जब लोहडी का त्योहार आता था तो मां बताती थीं, कैसे जब वो पंजाब में रहती थीं, ( वो सिखनी हैं, लायलपुर में पैदा हुईं, तेज़ कौर सूरी, मां उनकी अमर कौर सोडी, दारजी उनके ख़जान सिंह सूरी) जब पाकिस्तान नहीं बना था, तब लोहडी के समय, जो लोग चंदा मांगने आतीं थीं, वो गाती थीं: ‘लोहडीञ दां टक्का दे; रब तेन्नु बच्चा दे’ !!’
गौरतलब है, अमिताभ बच्चन सिनेमा जगत में 50 साल पूरे कर चुके हैं लेकिन अभी भी वे फिल्मों में काम कर रहे हैं।