क्षेत्रीय लोगों ने सोशल मीडिया पर किया जूस के पैकेट का फोटो पोस्ट

नगर प्रतिनिधि

वाराणसी। कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव की ओर से मंगलवार की सुबह तिलभांडेश्वर क्षेत्र में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए मैंगो और ऑरेंज जूस का जो वितरण कराया वह एक्सपायरी डेट का बताया जा रहा। । विधायक की ओर से भाजपा के कार्यकर्ता सुनील मौर्य ने क्षेत्र में यह जूस वितरित किया था । जूस पाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने देखा कि पैकेट पर एक्सपायरी डेट है। जूस के निर्माण की तिथि 14 अक्टूबर 2019 दर्ज थी जबकि पैकेट पर यह भी साफ-साफ लिखा था कि निर्माण के 6 महीने के बाद यह एक्सपायर हो जाएगा। इस नजरिए से देखा जाए तो 14 अप्रैल को ही जूस एक्सपायर हो चुका था। एक्सपायरी के 14 दिन बाद इसे मंगलवार को लोगों में वितरित किया गया। जूस पर एक्सपायरी डेट होने के बाद तिलभांडेश्वर क्षेत्र के कई लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई और जिसने उनके यहां जूस दिया था उसको वापस कर दिया।

क्षेत्रीय नागरिक राम यादव ने बताया कि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने यह जूस बंटवारा था जो एक्सपायर हो चुका था एक तरह से लोगों में जहर बांटने का काम किया गया। जिसे पीने के बाद लोगों के साथ कुछ भी हो सकता था। इस संदर्भ में पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा एक्सपायरी डेट के सामान बांटने का यह नया मामला नहीं है इससे पहले लोलार्क कुंड मेले में उन्होंने एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज वितरित की थी जिसपर कांग्रेस ने काफी विरोध किया था और आज के सीएमओ जो उस समय भी थे उन्होंने यह कहा था कि उन पर कार्यवाही होगी और पर उनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्ही विधायक ने आज एक्सपायरी डेट का जूस बंटवारा है। उन्होंने यह भूलवश नहीं बल्कि जानबूझकर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here