देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच केंद्रीय मंत्रालयों में कामकाज सुचारू रूप से जारी करने पर सहमति बनती दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक acouncil of ministers मंत्रिपरिषद से सोमवार से मंत्रालयों में कामकाज शुरू करने को कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, संयुक्त सचिव और उसके ऊपर के अधिकारियों को सोमवार से मंत्रालयों में काम शुरू करने को कहा गया है। मंत्रालयों में एक तिहाई स्टाफ की मौजूदगी की जरूरत बताई गई है। 

गौरतलब है कि देश में 14 अप्रैल तक lockdown लॉकडाउन लागू किया गया है। आज Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से video conferencing वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को बढ़ाने समेत इस pandemic महामारी से लड़ने और आवश्यक कदमों पर सुझाव मांगा था। इस दौरान सभी राज्यों ने lockdown लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने की मांग की।  

‘जान भी जहां भी’ पर ध्यान ज़रूरी

इस दौरान PM Modi पीएम मोदी ने कहा कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए, ‘जान भी जहान भी’ , दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व को निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो corona कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।
 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here