कमिश्नर व जिलाधिकारी भी बैठक में मौजूद
नगर प्रतिनिधि
सूबे के स्टांप मंत्री रविंद्र जयसवाल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में कचहरी स्थित कमिश्नरी सभागार में शहर के समस्त व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी व व्यापारियों को साथ में लेकर एक आवश्यक बैठक की।
सभागार में प्रवेश करने के पूर्व सभी व्यापारियों की थर्मल स्कैनिंग की गई साथ ही उनके हाथों पर सैनिटाइजर लगाकर उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्टाम्प मंत्री रविंद्र जयसवाल ने पहले व्यापारियों को एक-एक कर व्यापार में आ रही उनकी समस्याओं के बारे में संक्षेप में विवरण लिया और सभी की समस्याओं को सुना।
व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि अब लॉकडाउन की अवधि जिस तरह से बढ़ी है ऐसे कठिन समय में अब हम लोगों की हिम्मत जवाब दे रही है । अतः जिला प्रशासन को चाहिए कि रोस्टर नियम कानून के साथ बारी बारी से सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दें ताकि व्यापारी भुखमरी के कगार पर न पहुंच जाएं।
नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों को जो सबसे बड़ी समस्या आ रही है वो यह है कि शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन व अन्य अधिकारियों में सही तरह से बॉन्डिंग नहीं बन पा रही है, जिसका खामियाज़ा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत लोग अब यह समझ चुके हैं कि बचाव ही इस रोग का उपचार है।
व्यापारियों ने भी यह तय किया है कि यदि कोई व्यक्ति दुकान पर बिना मास्क के आता है तो व्यापारी उसे अपनी तरफ से मास्क देंगे और सेनिटाइज भी करेंगे।
बैठक में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े व्यापारियों ने मंत्री महोदय अधिकारियों के समक्ष अपनी अपनी बातें रखी व समस्याएं बताने के साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की वहीं व्यापारियों की बात विस्तार से सुनने के बाद अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा।
अधिकारियों ने व्यापारियों का हौसलाफज़ाई करते हुए कहा कि हम लोग तमाम दिक्कतों को दूर करते हुए आगे बढ़ चुके हैं और कुछ ही दिनों की बात है कुछ दिनों के बाद स्थितियां और सामान्य हो जाएंगी और सरकार की जो भी गाइडलाइन आएगी उस हिसाब से आगे की प्रक्रिया लागू की जाएगी।