मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के अर्चकों ने विधि-विधान पूर्व अनुष्ठान कराया। पूजा-अर्चना के बाद मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने सभी के साथ हर-हर महादेव का जयघोष किया। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम परिसर का भ्रमण किया। परिसर के साथ ही मंदिर के गर्भगृह में लगे स्वर्ण अभा को देखकर प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ बेहद खुश हुए। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ का स्वागत मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने किया।
प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ गुरुवार सुबह नौ बजे वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थि विसर्जित करने पहुंचे। बता दें, मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज भारतीय मूल के बलिया जिले में रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। तीन साल पहले प्रविंद जगन्नाथ प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर वाराणसी आए थे।
इस दौरान भी उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया था और गंगा आरती में शामिल हुए थे। उस समय उन्होंने कुंभ के मौके पर प्रयाग में गंगा स्नान भी किया था। अब पिता के निधन के बाद परंपराओं के मुताबिक, मोक्ष की कामना से उनकी अस्थियां लेकर वह दशाश्वमेध घाट पहुंचे।