पाकिस्तान में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पाकिस्तानी मौलाना दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के लिए लड़के-लड़कियों के साथ में पढ़ाई को जिम्मेदार बता रहे हैं. तो वहीं अब पाकिस्तान के एक मौलाना मुफ्ती अजीजुर रहमान का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है. इस वीडियो में मौलाना को मदरसे में एक छात्र के साथ यौन संबंध बनाते हुए देखा जा रहा है. मामले के सामने आने पर लाहौर पुलिस ने मुफ्ती अजीजुर रहमान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मौलाना पर पाकिस्तानी पीनल कोड की धारा 377 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पीड़ित ने 17 जून को मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी.
FIR में पीड़ित ने कहा कि उसने 2013 में लाहौर के जामिया मंजूरुल इस्लामिया में दाखिला लिया. पीड़ित ने कहा कि परीक्षा के दौरान मुफ्ती रहमान ने उस पर और एक अन्य छात्र पर चीटिंग का आरोप लगाया. इस आरोप के बाद पीड़ित को तीन साल के लिए वफाकुल मदारिस में परीक्षा देने पर रोक लगा दी गई. पीड़ित छात्र ने आगे कहा कि मदरसे के इस फैसले के बाद उसने मुफ्ती रहमान से माफी की भीख मांगी. पहले तो वह अपने फैसले पर अड़ा रहा. छात्र ने बताया कि उसने मुझसे कहा कि अगर मैं उसके साथ यौन संबंध बनाकर उसे खुश कर दूं तो वह कुछ सोच सकता है. पीड़ित ने कहा कि इस प्रस्ताव के बाद यौन शोषण के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.
तीन साल तक करता रहा शोषण, फिर ब्लैकमेलिंग पर उतरा मौलाना
छात्र ने कहा कि बुजुर्ग मुफ्ती रहमान ने वादा किया कि यौन संबंध बनाने के तुरंत बाद ही मुझ पर लगे प्रतिबंध हट जाएंगे. इतनी ही नहीं, मुफ्ती ने परीक्षा में पास करने का भी वादा किया. इस दौरान उसने तीन साल तक हर शुक्रवार को मेरे साथ यौन संबंध बनाए. लेकिन मुफ्ती अपने वादों से मुकरता रहा. पीड़ित ने कहा कि मुफ्ती ब्लैकमेलिंग पर उतर आया और हर रोज संबंध बनाने को कहने लगा. जब मैंने इस बात की शिकायत मदरसा प्रशासन को की, तो उन्होंने मेरी बात पर विश्वास करने से इनकार कर दिया. दूसरी ओर, छात्र ने बताया कि मुफ्ती रहमान रसूख वाला व्यक्ति है, इसलिए मुझ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
पीड़ित को धमकियां दे रहा है मौलाना
ऐसे में छात्र ने अपनी बात को सच साबित करने के लिए मुफ्ती का वीडियो बनाया और उसे वफाकुल मदारिस अल अरब नाजिम को दिखाया. इसके बाद मुफ्ती छात्र को परिणाम भुगतने की धमकियां देने लगा. वहीं, मुफ्ती पर गाज गिर चुकी है, क्योंकि मदरसे ने ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद मुफ्ती को पद से बेदखल कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पीड़ित का कहना है कि मुफ्ती को बेनकाब करने के बाद से ही वह और उसके बेटे लगातार उसे धमकियां दे रहे हैं. छात्र ने कहा है कि इन धमकियों को लेकर मुफ्ती पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में लोगों ने मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.