सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
आज बाजार सुबह से ही दबाव में था। दोपहर आते आते टेलीकॉम कंपनियों पर बनते भुगतान के दबाव के चलता बाजार नीचे रहा। कहा जा रहा है कि आज वोडाफोन आइडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी श्री कुमार मंगलम बिरला ने टेलीकॉम के मुख्य सचिव से मुलाकात की। वोडाफोन का 53 हजार करोड़ से ज्यादा बकाया है। अगर भुगतान वोडाफोन को देना पड़ेगा तो यह कंपनी लगभग लगभग डूब जाएगी जिससे आज इसके शेयरों में भारी गिरावट देखी गई । अंत में निफ्टी 53 अंक गिरकर 11992 पर बंद हुआ वहीं पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 161 अंक गिरकर गिरकर 40894 पर बंद हुआ।
सबसे ज्यादा फायदे वालों में कोल इंडिया, पीपीसीएल के गेल अदानी पोर्ट्स रहे।
टेलीकॉम कंपनियों की वजह से आज बैंक काफी दबाव में रहे, जिसमें इंडसइंड बैंक, यस बैंक, इंफ्राटेल में शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी गयी।
आज भारतीय बाज़ार दवाब में था लेकिन शाम होते होते बाजार ने कुछ हद तक वापसी की है। इससे अगले दिन इसके उठने की उम्मीद जतायी जा रही है।