सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक

बाजार आज हरे निशान में खुला और पूरा दिन हरे निशान में ही रहा। निफ्टी बैंक ,निफ़्टी ऑटो ,निफ्टी मिडकैप, के साथ निफ्टी 68 अंक बढ़कर 8992 पर बंद हुआ वही मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 222 अंक बढ़कर 30602 पर जाकर बंद हुआ ।

कई दिनों से कहा जा रहा है कि 9000 का स्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है आज भी यह स्तर छू कर नीचे ही रहा निफ़्टी अपने 9000 के स्तर को पार नहीं कर पा रहा है । निफ्टी में सबसे बड़े ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी, हिंडाल्को, एसएससी और टाइटन जैसे रहे वहीं पर सबसे ज्यादा बिकवाली एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल में देखी गयी।

ज्यादा खरीदारी भी बैंकिंग शेयरों में हुई।

बैंक निफ्टी 342 अंक चढ़कर 19400 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 861 अंक बढ़कर 5994 पर बंद हुआ

मदर्सन सुमी आज 15%ऊपर जा कर बंद हुआ और आज बोर्ड मीटिंग में 500 करोड़ जुटाएगी एनसीडी इश्यू करके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here