सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
बजट के बाद सोमवार को जब बाजार खुला तब एक बार तो थोड़ा उपर गया लेकिन उसके बाद फिर लाल निशान होता चला गया। लेकिन लगता है कि बाजार ने बजट को समझ लिया। परिणामस्वरूप अपराह्न में इसमें हरा निशान दुबारा दिखाई पड़ने लगा। हालांकि रफ्तार धीमी ही रही।
बाजार बंद होने के समय निफ्टी 62 अंक बढ़कर 12524 पर बंद हुआ जबकि मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 137 अंकों की उछाल के साथ 39872 पर जाकर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयरों में एशियन पेंट 6 परसेंट से ऊपर जाकर , 1866 नेस्ले इंडिया ,हिंदुस्तान लीवर ब्रिटानिया बजाज ऑटो जैसे शेयर 4:30 परसेंट से ऊपर जाकर बंद हुए। आज एफएमसीजी सेक्टर बहुत आगे रहा। निफ्टी के सबसे नुकसान वाले शेयर यस बैंक आईटीसी और गेल रहे जो काफी नीचे बंद हुए।
बजट के बाद जो लोगों की उम्मीद थी कि बाजार बढ़ेगा लेकिन बाजार पूरी तरह से संभल नहीं पाया। आईटीसी के शेयर में गिरावट का कारण एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी था। जिससे निवेशकों में खराब संकेत गया और उसके शेयर गिरने लगे। एचडीएफसी जैसा दिग्गज शेयर भी नीचे रहा । लोग एकदम डरे हुए हैं कि बाजार ने साथ नहीं किया तो आगे क्या होगा।