सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
आज पूरे दिन तक बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार मे जो गिरावट दिखी थी, आज शुरुआती कारोबार में ही वो नीचे और फिर उपर गया लेकिन अंत तक नीचे ही रहा। निफ़्टी 129 अंक तक नीचे 12119 और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 458 प्वाइट नीचे जो की बाजार का 1.10% नीचे जाकर 41115 पर बंद हुआ । आज के दिन डॉक्टर रेडी 5.56% और M&M 1.87% सबसे ज्यादा फायदे वाले अंश थे । वैसे वेदांता 4 पॉइंट 84 नीचे गिरकर ₹148 प्रति पैसे पर बंद हुआ वहीं टाटा स्टील 4.73 नीचे गिरकर 460 पर बंद हुआ यह दोनों आज सबसे ज्यादा गिरे साथ में उसका साथ दे रहा था जेएसडब्ल्यू स्टील जो 4.25 नीचे गिरा बाजार का सबसे बाजार को गिरने का कारण चाइना का करोना वायरस है जिससे विश्व बाज़ार के निवेशक घबरा गए और और बिकवाली का दबाव बना इस वजह से कुछ शेयर में भारी गिरावट जैसे वेदांता टाटा स्टीलमें आयी।
साथ में बाजार गिरने का मुख्य कारण एचडीएफसी ट्विंस ,आईटीसी और कोटक ,इडस बैंक रहा और आज बाजार 20 देमा के नीचे बंद हुआ है जो एक अच्छा आसार नहीं माना जा रहा है ।
बाजार का गिरना अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है।
जिससे निवेशक बहुत निराश हो रहे है ।