सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक

आज भारतीय बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। बाजार हरे निशान में खुला और शाम को ऊंची छलांग लगाते हुए ही बंद हुआ।

आज निफ़्टी फार्मा, निफ़्टी बैंक में बहुत ज्यादा खरीदारी देखी गई। साथ में छोटी कंपनियों जैसे मिर्जा इंटरनेशनल, लिबर्टी शूज, क्विक हील में भी खरीदारी देखी गई ।

निफ्टी जहाँ 702अंक बढ़कर 8785 पर बंद हुआ वहीं पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 2476 की उछाल के साथ 30067 पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी 1797 चढ़कर 19045 पर बंद हुआ। निफ्टी के सबसे अधिक खरीदारी एचडीएफसी बैंक , बजाज फाइनेस ,रिलायंस जैसे शेयरों में देखी गई।

निफ्टी के साथ सदा फायदे वाले शेयर एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम , हिंदुस्तान लीवर जैसी कंपनी रहीं। आज ऑटो सेक्टर और मिडकैप जैसे शेयर भी बढ़े है ।

कहा जा रहा है jsw जैसे शेयर में मुनाफा। बुक किया गया है ।जानकारों का मानना है कि अगर ऐसी दशा रही तो बाजार आगे चलकर नीचे आएगा । निफ़्टी का 7800 का स्तर बहुत मजबूत है इससे नीचे अगर गया तो बाजार 6000 का स्तर पर जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here