सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक

लगातार दूसरे दिन भी बाजार उछाल के साथ बंद हुआ । अगर देखा जाए तो निफ्टी के बैंक निफ़्टी ,ऑटो, मिड कैप सारे सेक्टर आज ऊपर थे ।बाजार को संभाला टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक ने और इंफोसिस भी साथ दे रहा था।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयर आईसीआईसी बैंक ,इंफोसिस टीसीएस कोटक महिंद्रा बैंक थे वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान लीवर, पावर ग्रिड और श्रीराम सीमेंट का नाम आ रहा था।

साथ में एचडीएफसी बैंक सहित बैंकिंग शेयरों और रिलायंस में बहुत ज्यादा खरीदारी देखी गई और आज अंतिम के 15 मिनट में एसबीआई कार्ड के शेयर में भारी बढ़ोतरी देखी गई यह 573 तक।ऊपर गया था और 565 पर बंद हुआ।

बाजार की बाजार कृपा ऐसी देखी जा रही है। जिन शेयरों की कभी खरीदारी चलती है चार-पांच दिन बाद उसकी भी विकावली स्टार्ट हो जाती है। हमने कुछ शेयर्स के बारे में चेक देखा था जो कि पहले के सर्किल के हिसाब से बढ़े जा रहे थे और आज देख रहा हूं वे गिरने के कगार की लाइन में लग चुके हैं । जैसे j&k बैंक ,यूको बैंक ,एनबीसीसी ,राष्ट्रीय केमिकल, पावर ग्रिड जैसे शेयर्स पहले तो उठे लेकिन अब लगातार गिर रहे हैं।

इसलिए आपको कोई भी निवेश करने से पहले उसके कुछ दिन का एवरेज देख लेना चाहिए कि कब चल रहा है कब उतर रहा है और क्या इसका सिस्टम है । बाजार में अभी कोई स्तर काम नहीं कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here