सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक

आपको पता है कि भारत में 21 दिन का लॉक डाउन शुरू हो गया है। गत रात 12:00 से 14 अप्रैल तक चलेगा।

हमारी एक सलाह सभी लोगों को है कि 21 दिनों में आप अपने परिवार, अपने दोस्त, अपने रिश्तेदार से ज्यादा से ज्यादा बात करें। लाकडाउन का मतलब यह नहीं है कि आप किसी से फोन पर बात नहीं करें । आप सोशल मीडिया के माध्यम सेअच्छी बातें शेयर करें ।आप अच्छी किताबें पढ़े ,आप घर पर योगाभ्यास करें ,पूरे परिवार के साथ मिल बैठकर बात करें । अपने दोस्तों से फोन पर बात करके इनको आश्वासन दे सकते हैं लोगों को कि 21 दिन को इतना आनंद पूर्वक बनाना है कि इतिहास में कहा जाए कि भारत में जब भी संकट आयाम तोम तो भारतीयों ने इसका ऐसे सम्मान किया था। उसको अच्छी तरह से निभाने की कोशिश भी की। क्योंकि हम को नहीं पता कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए हम लिए तैयार है कि जैसा भी हो हम हमेशा देश के साथ खड़े रहेंगे। फिर आप लोगों को एक सलाह और कि अपने बच्चों के साथ मिल बैठकर अच्छी बातें कीजिए, अच्छी किताबें पढ़ाइए जो आपकी अलमारी में पुरानी किताबें पड़ी हुई है उनको भी निकाल कर अच्छा मौका है पढ़ने का। अपने जानने वालों को जरूर बताइए कि हमने कैसे समय बिताया।

वैसे सरकार ने सभी ज़रूरी समान घर पर ही उपलब्ध करने की बात कही है। लेकिन यह भी देखना है कि सब सामान आएगा ? भारत की आबादी 70% गांव में बस्ती है वहां कैसे लोग अपने घरों के लिए जरूरी समान एकत्र करेंगे ? सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना होगा

सरकार ने सभी मेडिकल स्टोर , हॉस्पिटल, राशन की दुकान, बिजलीघर, टेलीफोन , पानी , दूध, फल, सब्जी, गैस जैसी सेवा चालू रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here