वाराणसी। अन्नपुर्णा मंदिर के महंत रामेश्वपुरी ने कोरोना को हरा दिया। उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने कोरोना को मात देकर दूसरे लोगों को कोरोना से लड़ने का हौसला दिया है। पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बस हिम्मत, हौसला और सकारात्मक सोच बनाए रखें।

कोरोना से जंग जीतने के बाद महंत रामेश्वरपुरी ने संदेश दिया है कि अगर इरादे बुलंद हों तो कोरोना को हराया जा सकता है। इसके लिए आपको समय पर इलाज कराना जरूरी है।

गौरतलब है कि 14 दिन बाद महंत जी स्वस्थ होकर अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे हैं। 15 दिन पूर्व हरिद्वार कुम्भ स्नान से पहले वह कोरोना संक्रमित हुये थे। वहां से उनको दिल्ली ले जाया गया, वहां से फिर लखनऊ मेदांता में भर्ती कराया गया। शुरू का एक हफ्ता काफी मुश्किल भरा रहा।

डॉक्टरों की एक टीम लगातार महंत जी के देख रेख में लगी हुई थी। डॉक्टरों ने कहा कि महंत जी काफी मजबूत हैं जिसका उनको काफी लाभ मिला। मन्दिर प्रबन्धक ने बताया कि उनके स्वास्थ को लेकर डॉक्टरों से लगातार सम्पर्क बनाये हुए थे, देर रात्रि दो बजे महंत जी अन्नपूर्णा मन्दिर पहुंचे। डॉक्टरों ने 14 दिन घर में रहने का सुझाव दिया है, इसलिए महंत जी अभी कुछ दिन किसी से नहीं मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here