विशेष सवांददाता
रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में बांदा- बहराइच राजमार्ग पर सोमवार की रात अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल से बछरावां से वापस घर जा रहे आर्किटेक्ट छात्र को टक्कर मार दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
बांदा बहराइच राजमार्ग पर बछरावां कस्बे के निकट स्थित छोटी नहर पुलिया के पास रात लगभग 8:00 बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र के असहन जगतपुर गांव निवासी प्रशांत अवस्थी (26) पुत्र स्वर्गीय राम उदित अवस्थी बछरावां कस्बे में अपना काम निपटा कर वापस गांव जा रहा था कि शिवगढ़ की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए वहीं प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।
गंभीर रूप से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना परिजनों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया।
अगले महीने होनी थी आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा
प्रशांत के बड़े भाई सहायक अध्यापक दिलीप अवस्थी ने बताया कि प्रशांत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तिरची तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु से मास्टर ऑफ आर्किटेक्ट की पढ़ाई कर रहा था।
लॉकडाउन के दौरान वह वापस घर आ गया था। अगले माह उसकी लास्ट सेमेस्टर की परीक्षा होनी थी और उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी। प्रशांत की मौत से मां इंदिरा देवी, भाई दिलीप व राहुल का रो-रो कर बुरा हाल है।
कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस को भेजकर घायल प्रशांत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वाहन की तलाश की जा रही है।