सवांददाता
मऊ जिले में एक ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर मोड़ स्थित सिंधी बाबा की कुटी के पास मंगलवार की देर रात 11 बजे की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत चालक श्रवण कुमार(30) गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के महुआरी गांव का निवासी था। श्रवण ने एक सप्ताह पहले ही ट्रक पर चालक की नौकरी शुरू की थी। मंगलवार की रात वह मऊ स्टेशन से सीमेंट लादकर बढ़ुआ गोदाम बाजार स्थित एक दुकान पर गिराने के लिए जा रहा था।
ट्रक अभी ताजोपुर मोड़ स्थित सिंधी बाबा की कुटी के पास जैसे पहुंचा तभी पहले से खड़े ट्रेलर से टकरा गया। इस बीच सामने से रोडवेज बस आ गई। बस को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
इस हादसे में सड़क किनारे लगे बिजली के दो खंभे टूट कर सड़क पर गिर गए। साथ ही चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।