सवांददाता

एकदिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई में नवनिर्मित बस अड्डे के एक भवन का शिलान्यास किया और कहा कि भाजपा अमेठी की जनता से किए गए अपने वादों को पूरा कर रही है। उन्होंने पूर्व सांसद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जो काम राहुल गांधी को लंबे समय तक अमेठी का सांसद रहते हुए करना चाहिए था वो अब भाजपा कर रही है। चाहे सड़कों के लिए काम करना हो, बस स्टेशन बनाना हो या फिर मेडिकल कॉलेज की मांग पर काम करना ही क्यों न रहा हो। सब भाजपा कर रही है। बता दें कि इसके पहले उन्होंने यहां भूमि पूजन किया। दरअसल, अभी हाल ही में बस स्टेशन के पुराने और जर्जर भवन को ध्वस्त कर दिया गया था।

इसके पहले केंद्रीय मंत्री ने लखनऊ पहुंचकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिले की विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा की और फिर अमेठी के लिए रवाना हो गईं।
‘रिश्तों की दुहाई देने वालों ने सिर्फ अमेठी की जनता को छला’
इसके अलावा, उन्होंने शहर के जूनियर हाईस्कूल परिसर में डायट भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान उनके निशाने पर गांधी परिवार ही रहा। उन्होंने अमेठी में निर्माणाधीन डायट भवन का शिलान्यास करने के बाद गांधी परिवार पर स्वयं सहायता समूह के नाम पर अमेठी की महिलाओं को छलने तथा स्कूलों की हालत बद से बदतर करने का आरोप लगाया।

जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति गांधी परिवार पर खूब बरसीं। कहा कि रिश्तों की दुहाई देने वालों ने सिर्फ अमेठी की जनता को छला। इस परिवार द्वारा अमेठी में समूह के नाम पर महिलाओं छला गया और समूह का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन ट्रस्ट में जाता रहा। जिस परिवार ने अमेठी में करीब पांच दशक तक शासन किया वहां के सरकारी कार्यालय किराए के भवन में चल रहे थे।

विद्यालयों की दशा इतनी दयनीय थी कि जमीन में बैठकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर थे। सूबे में योगी सरकार आने के बाद सरकारी भवनों का शिलान्यास, निर्माण और लोकार्पण शुरू हुआ। आज लगभग विभाग अपने भवन में संचालित हो रहे हैं या उन विभागों के भवन निर्माणाधीन हैं। योगी सरकार ने कायाकल्प योजना लागू कर प्राथमिक विद्यालयों की दशा बदल दी। दावा किया कि शीघ्र ही अमेठी के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प होगा। जल्द ही अमेठी में मेडिकल कॉलेज निर्माण का काम भी शुरू होगा।
सभी ब्लॉक मुख्यालयों में बनेेंगे नए भवन
प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह ने नए वित्तीय वर्ष में संसदीय क्षेत्र के सभी विकास खंडों में नए भवन बनाए जाएंगे। कहा कि ग्राम्य विकास विभाग की ओर से कई ब्लॉकों में कार्य चल रहा है। आजीविका मिशन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों में अमेठी में आजीविका मिशन की हालत बहुत खराब थी। पिछले चार वर्षों में अमेठी की महिलाओं को आजीविका मिशन की ओर से रोजगार मिला। आज महिलाएं समूह के माध्यम से कई क्षेत्रों में काम कर रही हैं। बीसी सखी आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों की योजनाओं को संचालित कर रोजगार से जुड़ी हैं।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास/लोकार्पण
जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्मृति ने 7.50 करोड़ रुपये की लागत से अमेठी में निर्माणाधीन डायट भवन, मुसाफिरखाना ब्लॉक परिसर में 4.65 करोड़ रुपये की लागत से नए आवासीय/अनावासीय भवन व 2.38 करोड़ रुपये की लागत से 11 खेल मैदान के कार्य का शिलान्यास करने के अलावा 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो खेल मैदान का लोकार्पण किया। साथ ही 10 समूहों को 50 लाख रुपये की नगद साख सीमा, पांच समूहों को 5.5 लाख रुपये की सामुदायिक निवेश निधि, पांच स्वयं सहायता समूहों को पांच सामुदायिक प्रसाधन भवनों का हस्तांतरण, पांच व्यक्तिगत लाभार्थियों को पशु शेड बकरी की अनुदान राशि व 26.51 लाख रुपये की लागत के कृषि यंत्र का वितरण किया। स्मृति व बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर अमिता मिश्रा, आलोक द्विवेदी, सुप्रिया सिंह, प्रदीप तिवारी, गरिमा यादव व अभिनव पांडेय को राज्य शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here