कोरोना महामारी के कारण 11 महीने से भी ज्यादा समय तक बंद रहे प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूल सोमवार से खुल गए। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। स्कूलों में कक्षा की कुल क्षमता से 50 फीसदी बच्चों को ही बुलाया गया है।

सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के नरही में एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चॉकलेट्स दी और उनसे बातचीत की।

कक्षा में मुख्यमंत्री योगी ने एक बच्ची से पूछा, आपको स्कूल वापस आकर कैसा लग रहा है जिस पर बच्ची ने कहा कि अच्छा लग रहा है सर। मुख्यमंत्री ने एक बच्ची को चॉकलेट दी और उसे आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कक्षा में मौजूद कई बच्चों से बातचीत की।
निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here