जैसी की प्रत्याशा थी, देश में लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ेगा, वैसा ही हुआ। रविवार शाम को गृह मंत्रालय ने इस आशय की घोषणा कर दी।
लॉक डाउन 4.0 में दिशानिर्देश भी जारी हो गए। इसके तहत स्कूल-कॉलेज, हवाई सेवा, रेल, मेट्रो रेल, मॉल और जिम पहले की तरह बंद रहेंगे।
पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्य मंत्रियों से विमर्श के दौरान कह दिया था कि अपने प्रस्ताव वो 15 की रात तक दे दें। सभी राज्य लॉक डाउन पूरी तरह खत्म करने के पक्ष में नहीं थे। वे कुछ पाबंदियों के साथ आर्थिक गतिविधियां चलाना चाहते हैं। इसे देखते हुए लॉक डाउन के जारी रहने की आशा थी। हुआ भी वही। अब अगले 14 दिन तक लॉक डाउन और जारी रहेगा।
दिशानिर्देश के मुताबिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी। एक दूसरे राज्य में आवागमन आपसी सहमति से ही हो सकेगा। लेकिन, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। कंटेन्मेंट जोन में किसी भी तरह की छूट नहीं होगी। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन का मामला राज्य आपस में तय करेंगे। यानी दुकानों को कैसे और कब खोलें, यह राज्य तञ्य करेंगे। वैसे कैबिनेट सचिव राजीव गाबा रात नौ बजे राज्यों के सचिवों से विस्तृत चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में ही स्पष्ट कर दिया था कि देश में 18 तारीख से पूर्णबंदी का चौथा चरण शुरू हो जायेगा और यह पूरी तरह नये रंग रूप वाला होगा हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा था कि इस चरण में किसी चीज में और कितनी छूट दी जाएगी।
कब कौन से चरण?
पहले चरण में केवल आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर लगभग ज्यादातर गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध था । सार्वजनिक परिवहन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया था। दूसरे चरण में कुछ ढील देते हुए जरूरी सामान की आपूर्ति के साथ साथ गैर जरूरी सामान की आपूर्ति को भी कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी गयी थी। इसी के अनुरूप ट्रकों आदि को एक से दूसरे राज्य में जाने की ढील भी दी गई थी। तीसरे चरण में पूरे देश को संक्रमण की स्थिति के आधार पर तीन चरणों रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया था। रेड जोन को भी कंटेनमेंट और गैर कंटेनमेंट क्षेत्रों में बांटा गया था।