कोरोना ने कानून मंत्रालय में भी दस्तक दे दी है। इस जानलेवा वायरस की गाज गिरने के बाद शास्त्री भवन की एक मंजिल के हिस्से को सील (seal )कर दिया गया है। मंगलवार को कानून मंत्रालय का एक अधिकारी कोरोनोवायरस पॉजिटिव ( positive)पाया गया। सरकारी कार्यालय को सील करने की यह दूसरी घटना है।

नीति आयोग की बिल्डिंग (building )को पिछले महीने सील कर दिया गया था। शास्त्री भवन की चौथी मंजिल पर कानून मंत्रालय के एक अधिकारी का टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव निकला। अब वहां संपर्क ट्रेसिंग शुरू की गई है। गेट नंबर एक से गेट नंबर 3 तक की चौथी मंजिल ” ए ” विंग को सील कर इसे कीटाणुरहित किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि कुछ गेट और लिफ्ट भी बुधवार तक बंद रहेंगे।

Niti Aayog से पहले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी COVID-19 पॉजिटिव मामले का पता चलने के बाद, स्वच्छता के लिए सील कर दिया गया था। ऐसी अन्य घटनाओं में, हाल ही में सीआरपीएफ मुख्यालय और बीएसएफ मुख्यालय के एक हिस्से को सील कर दिया गया था। ये इमारतें राष्ट्रीय राजधानी में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here