इस बार काशी की महाशिवरात्रि होगी बेहद खास, हास्य कवि सांड बनारसी बनेंगे दूल्हा

वाराणसी। महाशिवरात्रि पर निकलने वाली काशी की वर्ल्ड फेमस शिव बरात में इस बार काशी में होली के ढेरों स्वरूप देखने को मिलेंगे। इस बार शिव बरात में काशी की होली के साथ ही बरसाने की लठ्ठमार होली और भोजपुरिया होली के रंग बिखरेने की पूरी तैयारी हो गई है। पहली बार शिव बरात में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की झांकियां भी शामिल होंगी।

सांड बनारसी बनेंगे दूल्हा तो बदरूद्दीन अहमद दुल्हन

आयोजक मंडली के सुदामा तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शिव बरात होली खेलें मसाने में… की तर्ज पर निकाली जाएगी। हास्य कवि सांड बनारसी दूल्हा तथा व्यापारी नेता बदरूद्दीन अहमद दुल्हन बनेंगे। अमरनाथ शर्मा सहबल्ला बनकर बनारसी मस्ती का रंग घोलेंगे।

शिव भक्ति का वास्तविक स्वरुप: गरीब कन्याओं के विवाह की अनोखी पहल

बरात के अंत में डेढ़सी के पुल पर बृहस्पति भगवान के मंदिर में बरात के समापन पर विवाह संपन्न होगा। इसके साथ ही अगले साल से शिव बरात समिति की ओर से गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। घराती-बराती के खानपान की व्यवस्था मारवाड़ी युवक संघ करेगा। चितरंजन पार्क पर वधू पक्ष दशाश्वमेध व्यापार मंडल की ओर से नरसिंह दास बाबा व दिलीप तुलस्यानी बरातियों का स्वागत करेंगे। संयोजन दिलीप सिंह करेंगे।

बीएचयू के नए विश्वनाथ जी में सुबह पांच बजे से होंगे झांकी दर्शन

महाशिवरात्रि पर इस बार बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु सुबह पांच बजे से झांकी दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर स्थित मानित व्यवस्थापक कक्ष में आयोजित बैठक में कोविड प्रोटोकॉल के तहत रात नौ बजे तक झांकी दर्शन कराने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद मंदिर प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

काशी के विभिन्न शिवालयों में महापर्व को लेकर तैयारियां ज़ोरो पर हैं

हर साल महाशिवरात्रि पर मुख्य विश्वनाथ मंदिर के साथ ही कैथी मार्कंडेय महादेव मंदिर, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। बीएचयू परिसर में भी शिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बैठक में मानित व्यवस्थापक डॉ. सुनील कात्यायन, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी ने श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसमें 11 मार्च को सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक झांकी दर्शन कराने का फैसला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here