नई दिल्ली (एजेंसी) । पूरी दुनिया को अपने सुरों से झूमने पर मजबूर कर देने वाली लता मंगेशकर खुद टीवी धारावाहिक सीआईडी की बहुत बड़ी फैन थीं। छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक सीआईडी का उन्होंने एक भी एपिसोड मिस नहीं किया था। अगर व्यस्तता के कारण कोई एपिसोड छूट भी जाता था तो लता उसका रिपीट टेलिकास्ट जरूर देखती थीं। सीआईडी का प्रसारण 21 जनवरी 1998 को शुरू हुआ था ।

लता मंगेशकर के ट्विटर एकाउंट पर इस शो के कलाकारों के साथ उनकी तस्वीरें आज भी मौजूद हैं। इन तस्वीरों में भारतीय सिनेमा की लीजेंड्री शख्सियत की जिंदादिली देखी जा सकती है। एक तस्वीर में लता जी शो के कलाकारों पर नाटकीय अंदाज में पिस्तौल ताने दिख रही हैं। इस तस्वीर में उनकी मासूम खिलखिलाहट देखकर किसी के चेहरे पर अनायास मुस्कान आ जाएगी। शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले वेटरन एक्टर शिवाजी साटम भी नजर आ रहे हैं, जो दोनों हाथ ऊपर करके लता जी के एक्शन का साथ दे रहे हैं। यह तस्वीर 2020 में पोस्ट की गयी थी। 

शिवाजी साटम जब 70 साल के हुए थे, तब लता मंगेशकर ने उनके साथ अपनी फोटो शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी थी। साथ ही सीआईडी धारावाहिक दोबारा शुरू करने की ख्वाहिश जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था- नमस्कार। आज सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न शिवाजीराव साटम जी का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो यह मेरी मनोकामना है।

लता मंगेशकर उम्र में कई साल छोटे कलाकारों को भी जन्मदिन की बधाई देना नहीं भूलती थीं। 11 अक्टूबर 2020 को लता मंगेशकर ने रोनित रॉय को बेहद सम्मानजनक तरीके से बर्थडे विश किया था। लता ने लिखा था- नमस्कार रोनित जी। आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान करे आप दीर्घायु हों और हमेशा सुखी रहें। फिर अंत में हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा- और एक बात केडी का मतलब क्या है? इसके जवाब में रोनित ने लता जी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था कि वो केडी का मतलब मिलने पर बताएंगे। 

खुशमिजाज लता मंगेशकर इस तरह सोशल मीडिया में अपने कलाकारों और साथियों के साथ हंसी-मजाक भी करती थीं। लता मंगेशकर रविवार 6 फरवरी को हमेशा के लिए चली गयीं। रविवार शाम को ही मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here