श्रीनगर (एजेंसी)। सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के इस जिले के चंधारा पंपोर गांव के अवंतीपुरा इलाके के एक घर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने आज तड़के तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान एक गोशाला में आतंकवादियों का ठिकाना मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लश्कर के एक आतंकवादी के सहयोगी आदिल अहमद शाह को गिेरफ्तार किया गया है। वह चंधारा पंपोर का निवासी है। अधिकारी ने कहा कि ठिकाने से अपराध में होने वाली सामग्री तथा गोला-बारूद का जखीरा मिला है, जिसमें एके-47 राइफल के 26 कारतूस शामिल हैं।

J&K: Awantipora Police, along with 50 RR & 110 Bn CRPF, carried out search at a house & busted one hideout in its cowshed, in Pampore today. Police had received information regarding presence of LeT terrorists in a hideout, after which search was done.

(Pic Source: Police) pic.twitter.com/zAvayAuU1o

— ANI (@ANI) January 10, 2021
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में मोटरसाइकिल में लगे 2.4 किलोग्राम परिष्कृत उपकरण विस्फोटक (आईईडी) का समय रहते पता चलने से बड़ा हादसा टल गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश अंगरल ने कहा कि आईईडी शनिवार को रात 10 बजे के आसपास एक पुलिस पार्टी को गोहलद रीलन-मेंढर रोड के किनारे मिला और रविवार को दोपहर एक बजे के आसपास बम निरोधक दस्ते द्वारा नियंत्रित विस्फोट में उसे नष्ट कर दिया गया।

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की

दूसरी ओर, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ और कठुआ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास विभिन्न क्षेत्रों की अग्रिम चौकियों और गांवों में बिना उकसावे के मोर्टार दागे और गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हालांकि, भारत की तरफ किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here