एक तरफ पूरा देश कोरोना संकट से त्राहिमाम कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ शातिर किस्म के लोग इस आपातकाल में भी अपनी कारगुज़ारियों से बाज़ नही आ रहे हैं।

कोरोना महासंकट के कारण देशभर में मेडिकल सामानों की बेहद जरूरत है। लेकिन इस बीच भी कई लोग इस मजबूरी का फायदा उठाने में लगे हैं।

ताज़ातरीन मामला देश की राजधानी दिल्ली का है जहां कस्टम की टीम ने बड़ी संख्या में मास्क, सैनिटाइज़र और पीपीई किट को जब्त किया है। इन सभी सामानों को चोरी-छुपे चीन ले जाया जा रहा था, लेकिन मुस्तैद कस्टम की टीम ने ऐसा करने वालों की सोच पर ही पानी फेर दिया।

दिल्ली कस्टम की एयर कार्गो विंग को इसके बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद एक शिपमेंट को ट्रैक किया गया इस शिपमेंट में से करीब 5 लाख मास्क, 57 लीटर यानी करीब 950 बोतल सैनिटाइजर और 950 पीपीई किट को बरामद कर लिया गया है। कस्टम ने ये सारा सामान नई दिल्ली के कूरियर टर्मिनल से जब्त किया। बताया जा रहा है कि ये सारा सामान चीन भेजा जा रहा था।

इन सामानों के अलावा कस्टम की टीम ने 2480 किलो का रॉ मैटेरियल भी जब्त किया है जिसे चीन भेजा जा रहा था। अब इस मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर इन सामानों को विदेश कौन भेज रहा था।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत सरकार की ओर से कई मेडिकल इक्विपमेंट्स के एक्सपोर्ट करने पर रोक लगाई गई है। सरकार ने 19 मार्च को ही इन सामानों के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी जिसमे सैनिटाइज़र और मास्क भी शामिल हैं। वहीं संकट के इस दौर में भारत द्वारा एन-95 मास्क और पीपीई किट को बनाने का काम लगातार जारी है।

कोरोना वायरस से लड़ाई में इन सभी सामानों का काफी अहम रोल है, ऐसे में इनका किसी भी तरह चोरी-छुपे एक्सपोर्ट करना बड़ा अपराध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here