चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती हैं । कभी खाने पीने के अति शौकीन मांसाहारी लालू प्रसाद की किडनी 63 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है।

बुधवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकले तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी तबीयत को लेकर केवल हम नहीं, पूरा परिवार चिंतित है। उनकी किडनी खराब है।

तेजस्वी ने कहा कि पिछले दिन रिम्स के डॉक्टरों ने जो बुलेटिन जारी किया, उसमें बताया गया है कि उनकी किडनी 50 प्रतिशत खराब है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से समझा जा सकता है कि उन्हें किडनी के लिए बेहतर इलाज की जरूरत है। लेकिन, यहां किडनी के विशेषज्ञ डॉक्टर ही नहीं हैं। हमलोग यही चाहते हैं कि उन्हें बेहतर उपचार मिले। उन्होंने कहा कि वे मुंबई के डॉ पांडा से भी संपर्क में हैं, लेकिन यह जरूरी है कि उनहें बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए। इस समय उनकी किडनी 63 प्रतिशत काम नहीं कर रही है।

तेजस्वी ने दिल्ली चुनाव में आप और केजरीवाल की जीत पर कहा कि देश तोड़ने वाले और संविधान बदलने वाले को दिल्ली की जनता ने नकार दिया है। दिल्ली के परिणाम से बिहार के लोग बहुत खुश हैं। दिल्ली की तरह बिहार के लोग भी भाजपा को पटखनी देंगे। झारखंड के बाद दिल्ली और अब बिहार चुनाव पर भी असर पड़ेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here