वाराणसी। पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय, रामनगर में बड़ी संख्या में जवानों- किसानों समेत अन्य लोगों ने शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन प्रकट किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य संग्रहालय निदेशालय (संस्कृति विभाग) की तरफ से भारतीय जन जागरण समिति के सहयोग से पुष्पांजलि, संगोष्ठी, सुन्दर काण्ड पाठ तथा भजन गायन का आयोजन किया गया। कैण्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शास्त्री जी की स्मृति में बाबुल श्रीवास्तव ने भजनों की प्रस्तुति दी। उनके साथ तबले पर अनिल राय जी ने संगत की। रघुपति राघव राजा राम…, प्रभु की सेवा में खुद को लगा ले…, बिछा दो अपनी पलकों को…, मेरे सरकार आये हैं…, जो प्रेमगली में आये नहीं… आदि गीत भजनों को स्वर दिया।
सुन्दर कांड के पाठ के उपरान्त आयोजित संगोष्ठी में विद्वान वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, वर्तमान परिवेश में शास्त्री जी के त्याग व सादगी तथा राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण की आवश्यकता पर बल दिया। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रोफेसर श्रद्धानंद, आरएन पाठक, कर्नल गोविन्द सिंह, जीडी शुक्ला, प्रो. शोभना नार्लिकर, पूनम सिंह, सरोजनी महापात्र, वीरेंद्र मौर्य गोपाल कंठाले आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।