नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के डिटेंशन सेंटर पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से किए गए ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जबरदस्त पलटवार किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को राहुल को घेरा। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को जानना कुछ नहीं है, लेकिन बोलना सब कुछ है। किसी भी विषय पर राहुल गांधी को कोई ज्ञान नहीं है, ले‍किन हर विषय पर बोलना है. इनकी दिक्‍कत न तो NPR है, न CAA है। इनकी परेशानी एक है कि ये चाय वाला कैसे प्रधानमंत्री बन गया।’

पात्रा ने कहा, ’20 अक्टूबर, 2012 को असम की कांग्रेस सरकार ने श्वेत पत्र जारी किया था। इसमें पेज 38 में लिखा है, केंद्र सरकार ने असम सरकार को यह निर्देश दिया है कि आप डिटेंशन सेंटर सेट कीजिए। उनहोंने कहा, ’13 दिसंबर, 2011 को केंद्र सरकार ने एक प्रेस रिलीज में कहा था कि 3 डिटेंशन कैंप असम में खोले गए हैं। 2011 में केंद्र में कांग्रेस सरकार थी
। ‘

डिटेंशन सेंटर और एनआरसी में कोई संबंध नहीं

पात्रा ने कहा, ‘गुवाहटी हाईकोर्ट में हुए एक केस के अनुसार कोर्ट ने माना है कि 2009 में जो पत्रक उस समय के गृह मंत्रालय ने जारी किया था, उसके अंदर डिटेंशन सेंटर और उसमें लोगों को रखने के नियम हैं. कोर्ट स्पष्ट कहता है कि ये सब तब के गृह मंत्रालय के अनुसार हुआ था।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के लोग बुद्धिमान है। वे एक झूठे और एक काम करने वाले के बीच अंतर करना जानते है।’

डिटेंशन कैंप के मुद्दे पर पात्रा ने कहा कि डिटेंशन सेंटर बनाने और एनआरसी के बीच कोई संबंध नहीं है. डिटेंशन कैंप उन विदेशियों के लिए है, जो अवैध रूप से भारत में हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि वे कहीं गायब न हो जाएं। यह उनके मूवमेंट को नियंत्रित करने के लिए सिर्फ एक कारावास केंद्र है.

संबित पात्रा ने कहा, ‘’आज राहुल गांधी जी ने कुछ ट्वीट किया है और जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है वो बहुत आपत्तिजनक है।उन्होंने कहा है कि RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है। मुझे लगता है राहुल गांधी से भद्रता और अच्छी भाषा की अपेक्षा करना ही गलत है।’’ उन्होंने कहा, ‘’राफेल पर झूठ फैलाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी जी ने माफी मांगी थी। आज वो प्रधानमंत्री जी की बात को लेकर भ्रम फैला रहे हैं।’’

संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘’प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ऐसा कोई डिटेंशन कैंप नहीं है, जिसमें एनआरसी के बाद हिंदुस्तान के मुसलमानों को रखा जाएगा। ये झूठ फैलाया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री जी ने क्या झूठ बोला है ?’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here